रांची: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) छत्तीसगढ़ जाने से पहले रांची एयरपोर्ट पहुंचे।
जहां BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से जशपुर के लिए रवाना हो गए।
जशपुर से लौटे नड्डा
जशपुर में सभा के बाद नड्डा की रांची में वापसी हुई। वापस आने पर उन्होंने एयरपोर्ट में BJP नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के साथ सांसद सुनील सिंह, अदित्य साहू, संजय सेठ, विधायक कोचे मुंडा, सीपी सिंह, नारायण दास, अपर्णा सेनगुप्ता, शशिभूषण मेहता, भानू प्रताप शाही, बिरंची नारायण, नीरा यादव, रणधीर सिंह समेत कई नेता शामिल रहे।