रांची एयरपोर्ट थाना पुलिस ने लोडेड कारबाईन के साथ एक को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

रांची : जिले की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लोडेड कारबाईन बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित का नाम राम अयोध्या शर्मा उर्फ राजा है। वह एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखर टोली का रहने वाला है।

एसपी हटिया विनीत कुमार ने शनिवार शाम डोरंडा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी को सूचना मिली कि चार-पांच बदमाश अवैध हथियार लेकर पोखर टोली मैदान से सटे खेत में घूम रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के बाद एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम जैसे ही पोखर टोली मैदान के समीप पहुंची वैसे ही पुलिस को देख बदमाश भागने लगे।

टीम ने पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया। तलाशी करने पर उसके कब्जे से एक लोडेड देशी कारबाईन बरामद हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में आरोपित ने चार सहयोगियों मदन साहू, गंगा साहू, रणबीर यादव और छोटे साहू उर्फ़ अजय कुमार साहू का नाम बताया है।

फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में बालेश्वर सिंह, रामचंद्र यादव, सावित्री देवी और सुशीला होरो सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article