रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के आजसू छात्र संघ के संयोजक अभिषेक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति और प्रति कुलपति की स्थाई नियुक्ति जल्द हो।
अभिषेक ने गुरुवार को कहा कि विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति एवं प्रति कुलपति के नहीं रहने से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में कई तरह की बाधाएं हो रही हैं।
साथ ही छात्र हित में कोई भी काम विश्वविद्यालय में नहीं हो पा रहा है। सभी काम ठप पड़े हुए है एवं विश्वविद्यालय में रिजल्ट समय पर जारी नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि छात्र हित में कार्य करने के लिए विश्वविद्यालय में उच्च पदाधिकारी नहीं हैं, जिससे यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को काफी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष से प्रभारी कुलपति होने के कारण विश्वविद्यालय के काम प्रभावित हुआ है, जिसका खामियाजा यहां के छात्र-छात्रों को उठाना पड़ा है।