रांची: अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू) ने रविवार को जेपीएससी अभ्यर्थी न्याय वीडियो कैंपेन की शुरुआत की है।
झारखण्ड के कोने-कोने से युवाओं की आवाज़ को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की तैयारी है। यह जानकारी आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने जब एक के बाद एक करके जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई अनियमितता एवं घोटालों का पर्दाफाश किया तो सरकार ने उनकी आवाज़ को दबाने के लिए अभ्यर्थियों को आधी रात को धरना स्थल से उठाकर ओरमांझी शिफ्ट कर दिया।
इतना ही नहीं आंदोलन और तेज ना हो इसलिए धारा 144 भी लगा दिया गया। युवाओं को आवाज़ देकर उन्हें न्याय दिलाना ही आजसू की पहचान है।
उन्होंने कहा कि सरकार की सभी पाबंदियों एवं नियमों का उल्लंघन किए बिना, आजसू ने एक अनोखे मुहिम की शुरुआत कर दी है।
राज्य के कोने-कोने से युवाओं, बुद्धीजीवियों, पूर्व अधिकारियों, चिंतकों की मांग एवं सुझाव को वीडियो के माध्यम से एकत्रित कर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल तक पहुंचाई जाएगी।