रांची: डाल्टेनगंज विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की पूर्व उम्मीदवार और राष्ट्रीय करणी सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेता वर्मा सैकड़ों समर्थकों के साथ आजूस पार्टी में शामिल हो गईं।
आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में आजसू की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।
लोग आशा भरी निगाहों से आजसू की ओर देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी विकास की राजनीति करती है। विजेता वर्मा के आने से पार्टी और मजबूत होगी।
विजेता वर्मा ने कहा कि आजसू ही झारखंड का विकास कर सकती है।
इसलिए वह आजसू में शामिल हो रही हैं।
इस अवसर पर आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत सहित दर्जनों आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।