आज बंद हैं शराब की सभी दुकानें, रामनवमी पर्व को लेकर Dry Day…

Central Desk
1 Min Read

All Liquor Shops are Closed Today: बुधवार को रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर पूरे जिले में Dry Day घोषित किया गया है।

उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद (Commissary Products) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। 17 अप्रैल को जिला में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार एवं Club सहित थोक बिक्री परिसर, सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें बंद हैं।

डोरंडा, हिनू, धुर्वा, हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर (Sukhdevnagar), बरियातू, कोकर जतराटांड़ क्षेत्र में कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखते हुए सघन गश्ती एवं छापेमारी (Raid) करने का भी निर्देश दिया गया है।

अगर किसी ने शराब की दुकान खोली तो उसे पर सीधे कार्रवाई होगी।

Share This Article