Woman accused her Husband: बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन (Religious conversion) का आरोप लगायी है।
इस संबंध में सोमवार को पौलिना हेमरोम ने ST-SC थाना में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाई है कि मेरे पति फिरोज आलम और रहनुमा खातुन मेरे पति के सातवीं बीवी, मेरी बहु अथवा मेरे दोनों पोतों को गाली-गलौज, मारपीट और जातिसूचक अभद्र शब्दों से अपमानित किया गया। फिर घर से भगा दिया गया और कहा कि दोबारा घर आने की कोशिश की तो जान से मारे जाओगे।
10-12 महिलाओं को धर्म परिवर्तन करवा के किया शादी
महिला ने दर्ज शिकायत में लिखा है कि मेरी शादी फिरोज आलम उर्फ फिरोज अंसारी से वर्ष 1992 में हुई थी और मैं उनकी दूसरी बीवी हूं।
मेरे पति मुस्लिम होने का गलत फायदा और बहला-फुसला कर बीवी रखने के आदि हैं। मेरे बिना इजाजत के उन्होंने घर में चार बीवी रखे हैं।
पौलिना हेमरोम (Paulina Hemrom) ने शिकायत में बताई है कि मेरे पति ने लगभग 10-12 महिलाओं को धर्म परिवर्तन करवा के शादी किया है। मेरे पति ने कई बार मुझे धमकी भी दी है, रहना है तो घर पर रहो नहीं तो आत्महत्या कर लो या कहो तो मैं मार दूं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।