रांची: Ranchi Altaf Murder Case राजधानी रांची में जमीन कारोबारी अल्ताफ के हत्या मामले में डोरंडा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।
पार्षद सहित पांच को नामजद किया गया है। वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून, उनके पति मो. रिजवान, जमीन कारोबारी मो. शकील पिता मो. कमरू, मो. अली, मो. राजू दोनों के पिता-ईबु खान को नामजद आरोपित बनाया गया है।
इनपर आरोप है कि इन्होंने पांच से छह शूटरों व सहयोगियों से अल्ताफ की हत्या कराई।
अल्ताफ की पत्नी शमामा फिरदौस की ओर से दर्ज कराई गई एफआइआर में बताया है कि 14 जुलाई दिन के करीब 11:30 से 12 बजे के बीच फोन पर सूचना मिली कि उनके पति अल्ताफ को पूर्व की दुश्मनी की वजह से पार्षद जमीला खातून, उसके पति रिजवान, शकील, राजू व अली ने अपने सहयोगियों से आइलेक्स सिनेमा के सामने गोली मारकर हत्या करा दी।
इधर, इस मामले में पुलिस ने अबतक दस संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
हालांकि हत्यारों के बारे में अबतक ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं।
इस मामले की जांच एसआइटी कर रही है। एसआइटी और एसएसपी की क्यूआरटी लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।