रांची: झारखंड के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो (Ravindra Nath Mahato) से झारखंड विधानसभा में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष ने एक-दूसरे को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अमर कुमार बाउरी एक तेज तर्रार नेता हैं। उनके नेतृत्व में राज्य के मुद्दों को विधानसभा के पटेल प्रमुखता से रखा जाएगा।
अमर कुमार बाउरी ने कहा…
आने वाले समय में राज्य की जनता के लिए नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अमर कुमार बाउरी जनता की आवाज बनकर सदन में अपनी बात को रखेंगे।
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में नेता प्रतिपक्ष के रूप में जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, उसके लिए राज्य की सेवा तीन करोड़ जनता की उम्मीद पर खड़ा उतारने का वे प्रयास करेंगे।
राज्य के सभी ज्वलंत मुद्दों को अपने संवैधानिक अधिकार के अंतर्गत सदन के पटल पर रखने के अलावा राज्य के विकास में नेता प्रतिपक्ष के रूप में जो भी भूमिका होगी, इसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे।