रांची: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज के पास गुरुवार की सुबह तीन बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय मनोहर किशन की चाकू मारकर हत्या कर दी।
वह लोहरदगा के रहने वाला था। अमेजन में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। मृतक के दोस्त ने बताया कि लड़की के विवाद में चाकू मारी गई है।
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।