अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में हुई सुनवाई, जुर्माना राशि…

अमीषा पटेल पर 2017 से Check Bounce का केस चल रहा है। फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में Transfer किए थे। अजय कुमार सिंह Lovely World Entertainment के प्रोपराइटर ((proprietor) हैं।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Civil Court: रांची सिविल कोर्ट में आज फिल्म अभिनेत्री Ameesha Patel से जुड़े चेक बाउंस (Check Bounce) मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान अभिनेत्री की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट द्वारा पूर्व की सुनवाई में लगाई गई जुर्माना राशि अदालत में जमा की।

इस मामले में आगे की सुनवाई 11 दिसंबर को JMFC दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में होगी। आज सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के गवाह अजय कुमार का Cross Examination किया गया।

क्या है चेक बाउंस का केस

अमीषा पटेल पर 2017 से Check Bounce का केस चल रहा है। फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में Transfer किए थे। अजय कुमार सिंह Lovely World Entertainment के प्रोपराइटर ((proprietor) हैं। फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

Share This Article