रांची : चेक बाउंस से जुड़े अभिनेत्री अमीषा पटेल के मामले (Ameesha Patel Case) में बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी DN शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की ओर से गवाही हुई। मामले में प्रतिवादी बनाए गये कुणाल ग्रोमर की ओर से उसका प्रति परीक्षण किया गया।
अमीषा के अधिवक्ता जय प्रकाश ने अदालत से मामले में समय की मांग की। अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि मामले में सीनियर अधिवक्ता प्रति परीक्षण करेंगे।
इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह अंतिम मौका दिया जा रहा है। इसके बाद अदालत ने 29 सितम्बर की तिथि निर्धारित की।
29 सितम्बर को अमीषा पटेल एवं अमीषा पटेल प्रोडक्शन (Ameesha Patel and Ameesha Patel Production) की ओर से शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह का प्रति परीक्षण किया जायेगा।
दूसरी ओर अजय कुमार सिंह के अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने समय मांगे जाने का विरोध किया।
क्या है मामला
फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। देशी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने दो करोड़ रुपये लिया था लेकिन वह फिल्म नहीं बनी।
लौटाने के लिए जो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया। अजय कुमार सिंह के पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने दो चेक दिए।
दोनों चेक बाउंस (Check Bounce) हो गए। इसके बाद अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज कराया था।