घर बनाने के नाम पर कई लोगों से पैसा लेकर फरार हुआ अमित, मामला दर्ज

News Aroma Media

Ranchi Fraud Case: नामकुम खरसीदाग ओपी क्षेत्र के तेतरी निवासी धमेन्द्र कुमार ने ओपी में अमित पाठक (Amit Pathak) पर साढ़े छह लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

धर्मेन्द्र ने बताया है कि वे सेना से रिटायर होने के बाद तेतरी में अपना मकान बनवा रहे थे। मकान में पुट्टी, पेंटिंग, प्लंबरिंग, टाईल्स आदि काम के लिए उन्होंने युवराज ट्रेडिंग के संचालक अमित पाठक को सारा काम 14.25 लाख रुपए में ठेके पर दे दिया।

पैसा लेकर दूसरे दिन से दुकान बंद कर फरार हो गया

अग्रिम राशि के तौर पर धर्मेन्द्र ने अमित को साढ़े छह लाख रुपए दिए और काम शुरू करने की बात कही।

जिसके बाद अमित पैसा लेकर दूसरे दिन से दुकान बंद कर फरार हो गया। धर्मेन्द्र (Dharmendra) के अनुसार अमित ने उनके साथ साथ चार-पांच अन्य लोगों से घर बनाने का ठेका लिया था। उन लोगों से भी उसने अग्रिम के तौर पर लाखों रुपए ले रखा था। पुलिस के अनुसार छापेमारी जारी है, जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।