रांची : बोकारो के जैन मोड़ से डुमरी तक नई फोरलेन सड़क (Four Lane Road) बनाने की कवायद प्रारंभ हो चुकी है। रांची से देवघर के बीच कनेक्टिविटी आसान करने के लिए यह सड़क बनाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस सड़क को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने विभागीय मंत्री के रूप में स्वीकृति दे दी है।
योजना प्राधिकृत समिति ने इस प्रस्ताव पर कुछ आपत्तियां जताई हैं। इसे दूर करने में पथ निर्माण विभाग जुटा है। मंजरी मिलने के बाद इस सड़क का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।
60 किलोमीटर लंबी होगी सड़क
यह सड़क लगभग 60 किलोमीटर लंबी होगी। ज्यादातर हिस्सा ग्रीन फील्ड से गुजरेगा। कुछ जगहों पर ग्राउंड फील्ड भी अलाइमेंट (Alignment) का हिस्सा होगा। पथ निर्माण विभाग ने राज्य में अलग-अलग हाई स्पीड कॉरिडोर की योजना भी तैयार की है।