रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने झारखंड में अमन साहू और सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े जेल में बंद हरि तिवारी सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि कोयलांचल में हुई कई घटनाओं की जांच एटीएस की टीम कर रही है।
इसी मामले में एटीएस की टीम ने पलामू रांची और धनबाद में एटीएस की टीम छापेमारी की है। छापेमारी में जिला पुलिस की टीम भी शामिल है। छापेमारी में एटीएस को हरि तिवारी के लाखों रुपये की संपत्ति का ब्यौरा मिला है।
रांची के रातू इलाके में छापेमारी की है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है
हरि तिवारी का संबंध कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा और अमन साहू से रहा है। एटीएस की टीम ने रांची के रातू इलाके में छापेमारी की है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
व्यक्ति का नाम क्या है एटीएस ने खुलासा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है।
एटीएस की टीम ने पलामू, मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोट स्थित हरि तिवारी के घर से छापेमारी में लाखों की संपत्ति का ब्यौरा मिला है। एटीएस की टीम हरि तिवारी के घर से कई जमीन के कागजात और बैंक खातों से जुड़े कागजात को जब्त किया है।
हरि तिवारी पर पलामू के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं
हरि तिवारी फिलहाल रांची जेल में है। हरि तिवारी पर पलामू के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। लातेहार, रांची, हजारीबाग, धनबाद और रामगढ़ में भी कई मामले में हरि तिवारी आरोपी है।
हरि तिवारी पलामू में हत्या सहित कई गंभीर अपराध के मामलों में आरोपी रहा है। 2018-19 में हरि तिवारी को पलामू पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। हरि तिवारी सुजीत सिन्हा गिरोह का मुख्य शूटर है।
दूसरी ओर चतरा जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के सदस्य आशीष साहू के घर एटीएस ने कार्रवाई की है।
चतरा पुलिस के सहयोग से सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैलगड्डा गांव स्थित घर में टीम ने घंटो छापेमारी की। छापामारी के दौरान अमन साहू गैंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एटीएस के हाथ लगे है।
कोयलांचल व चतरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गिरोह द्वारा कारित घटनाओं की एटीएस जांच कर रही है। गैंगस्टर आशीष साहू पर अमन साहू गिरोह को मदद पहुंचाने का है आरोप है।
सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के अलावे एटीएस के डीएसपी रैंक के अधिकारी छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे।
जबकि अमन साहू गिरोह से जुड़े अपराधी के रांची सहित कई ठिकानों पर आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने छापेमारी की है।
मंगलवार को एटीएस की टीम ने जहां रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित अमन साहू गिरोह से जुड़े कल्लू बंगाली के घर पर छापेमारी की।
उल्लेखनीय है कि रांची में एक कोयला व्यवसायी की हत्या की साजिश रची गई थी। इसे लेकर 10 दिनों से रेकी कर रहे थे। इस बीच 12 जुलाई 2020 को पुलिस ने कल्लू बंगाली सहित पांच अपराधी को गिरफ्तार किया था। जो अपराधी गिरफ्तार हुए थे।
उसमें धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र निवासी अभिजीत कुमार सिंह उर्फ सेंटी सिंह, रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार, चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास रहने वाले जगत कुमार उर्फ लक्की उर्फ गोलू, अनगड़ा थाना क्षेत्र के शिवनारायण महतो व रातू थाना क्षेत्र के समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली शामिल था।