रांची: गैंगस्टर अमन साहू (Gangster Aman Sahu) के तीन शार्प शूटरों को एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) की टीम ने रांची और रामगढ़ पुलिस की मदद से मंगलवार को दबोच लिया है।
यह तीन शार्प शूटर हैं- चंदन साव, वारिस अंसारी और सोनू कुमार। गिरफ्तार अभियुक्तों को ATS कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात शर्मा की अदालत में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया।
किसे कहां से किया गया अरेस्ट
बताया जा रहा है कि एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर DSP नीरज कुमार और आशुतोष सत्यम (DSP Neeraj Kumar and Ashutosh Satyam) के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने रांची और रामगढ़ जिले की पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते रामगढ़ जिले के पतरातू के रहने वाला चंदन साव, वारिस अंसारी और रामगढ़ जिला के कुजू के रहने वाले सोनू कुमार को गिरफ्तार किया।
चंदन साव और सोनू कुमार को रांची के ओरमांझी से गिरफ्तार किया गया,जबकि वारिस अंसारी को रामगढ़ के पतरातू से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, सात मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
कल हुई थी छापेमारी के दौरान मुठभेड़
छापेमारी अभियान के दौरान बीते 17 जुलाई को रात के करीब 8:00 बजे रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में अमन साहू गिरोह के साथ एटीएस टीम की मुठभेड़ हुई थी।
इसमें ATS के DSP नीरज कुमार और उनकी टीम के दरोगा सोनू साहू घायल हो गए थे। उनका इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है।
जारी रहेगा कठोर एक्शन
एटीएस के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि राज्य में सक्रिय संगठित अपराधियों के खिलाफ एटीएस की कार्रवाई पूरी ताकत से चलती रहेगी। संगठित अपराध में शामिल किसी भी अपराधी और उनको शरण देने वालों छोड़ा नहीं जाएगा।