रांची : अंजुमन इस्लामिया (Anjuman Islamia) रांची के मजलिसे मुन्तजमा (जेनरल बॉडी) की बैठक 29 अक्टूबर को रिसालदार बाबा मजार (Risaldar Baba Mazar) मैदान में बुलायी गयी है।
अध्यक्ष हाजी मोख्तार ने शुक्रवार को बताया कि अंजुमन इस्लामिया के बायलॉज (Bylaws) की दफा 22 (A), 35 एवं 36 के मुताबिक बैठक बुलायी गयी है। इसमें विभिन्न मुद्दों और किये गए कार्यों की समीक्षा की जायेगी।