रांची: मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने प्रेम नारायण तिवारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में रूपेश मुंडा और रोहित मुंडा शामिल हैं।
दोनों मैक्लुस्कीगंज के रहने वाले सगे भाई हैं और बहन से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करना स्वीकार किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हरगु बसरिया जंगल से बीते 09 दिसम्बर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था।
खलारी डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मृतक के शर्ट और पेंट में फेमस टेलर गढ़वा का स्टीकर के आधार पर मृतक की शिनाख्त प्रेम नारायण तिवारी के रूप में की।
वह गढ़वा जिले के खुरीडीह का रहने वाला है। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उसकी बहन के साथ प्रेम नारायण तिवारी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिस से दुखी होकर रस्सी से गला दबाकर प्रेम नारायण तिवारी की हत्या कर शव को हरगु बसरिया जंगल में छुपा दिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर मृतक की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद कर लिये हैं।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, मनोज सोरेन और सशस्त्र बल शामिल थे।