रांची : BIT मेसरा का वार्षिक टेक्निकल फेस्ट (Annual Technical Fest of BIT Mesra) ‘पैंथियन-22’ (Pantheon-22) का आगाज 14 अक्तूबर शाम 6:00 बजे से होगा। यह फेस्ट दो वर्ष बाद फिजिकल मोड में आयोजित हो रहा है।
15 से 17 अक्तूबर तक संस्थान में कुल 28 इवेंट होंगे। इस वर्ष फेस्ट का थीम ‘इवॉल्यूशन टू इटरनिटी’ (Evolution to Eternity) पर मनेगा। इसमें देशभर के स्कूल, कॉलेज, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज के हजारों विद्यार्थी शामिल होंगे।
प्रतिभागियों को 13 अक्तूबर तक अपनी ENTRY दर्ज कराने को कहा गया है. साथ ही On Spot Registration की भी सुविधा मिलेगी. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हिंदुस्तान कॉपर लि के निदेशक संजीव कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि चीफ कॉर्पोरेट सस्टेनिब्लिटी डॉ हिश्मी जामिल हुसैन (Sustainability Dr.Hishmi Jamil Hussain) शामिल होंगे.
पैंथियन के दौरान online tech talk होंगे। इसमें बतौर मुख्य वक्ता डीलॉइड यूनिवर्सिटी, USA के प्राध्यापक डॉ सुशांत सिंह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस्तेमाल होनेवाली तकनीक और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार रखेंगे।
इसके अलावा डीडब्ल्यूए हर्बल्स के निदेशक सुशील कुमार तकनीकी सत्र में अपने इनोवेटिव आइडिया (Innovative idea) ‘पानी में मिनरल की कमी को कैसे दूर करें’ की जानकारी देंगे।
आयोजन के दौरान छह कोर इवेंट होंगे
तीन दिवसीय फेस्ट के दौरान छह कोर इवेंट होंगे। इनमें कोड जिला : तीन दिवसीय कोडिंग आधारित गेम्स का संचालन विभिन्न विषय और एजेंडा पर आधारित होगा।
ड्रॉयड ट्रूपर : विद्यार्थी अपने रोबोटिक कार (Robotic Car) की प्रदर्शनी करेंगे। एल्यूमिनाटी : प्रतिभागियों को अपने इनोवेटिव आइडिया को पेश करने का अवसर मिलेगा।
यूरेका : स्कूली विद्यार्थियों के लिए मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता होंगे। इसमें विद्यार्थियों को तकनीकी बदलाव को ध्यान में रखकर अपने मॉडल तैयार करने होंगे।
इसके अलावा हैच फ्रॉम स्क्रैच, क्यूब डी-कमेंटो, द पैंथियन क्विज, कोड गोल्फ, रैजमैट्स, डाइमेंशन, सेल्फ एक्सेल, मिस्टर एंड मिस पैंथियन : सांस्कृतिक संध्या के दौरान इंडी फोक थीम पर कार्यक्रम होगा।
इस दौरान इसके अलावा साइबर ब्रिजस्टोन, आस्ता De-Auts, Pickup wagon, Cam-a-Thon,द जर्नलिस्ट हावर (The journalist where) समेत कई अन्य आयोजन भी होंगे।