रांची : झारखंड की राजधानी रांची को हर दृष्टि से जाम मुक्त करने के लिए हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) लगातार प्रयास कर रही है।
पहले से बन रहे फ्लाईओवर (Flyover) के अतिरिक्त इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक और फ्लाईओवर बनाने की योजना की जानकारी मिल रही है।
झारखंड स्थापना दिवस पर योजना का हो सकता है शिलान्यास
सरकार हरमू फ्लाईओवर निर्माण योजना का शिलान्यास 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में कर सकती है।
बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग ने इसको लेकर इंटरनल तैयारी शुरू कर दी है।
इस प्रोजेक्ट को पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंजूरी मिल चुकी है। अब इसे इंपावरर्ड कमेटी की मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में इसे लाया जाएगा और मंजूरी प्रदान की जाएगी। इसे 15 नवंबर के पूर्व ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाने का प्रयास विभाग की है।
VVIP के लिए नया मार्ग
हरमू बाईबास सड़क राजपथ भी है। इसी सड़क से VVIP मूवमेंट होता है। विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन, हाईकोर्ट वीवीआईपी जाते हैं। इसलिए सारे वैकल्पिक मार्ग को तैयार करके ही इसे शुरू किया जाएगा।
उम्मीद की जा रही है कि अगले तीन से चार माह में रातू रोड एलिवेटेड सड़क के नीचे के सारे पीलर का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद प्रोजेक्ट भवन और विधानसभा जाने के लिए हो सकता है कि रातू रोड के नीचे की सड़क को चुना जाए, जो आईटीआई के पास हेहल होकर भाजपा कार्यालय के पीछे निकलती है।
जानिए योजना का पूरा स्ट्रक्चर
कांके रोड स्थित जज कॉलोनी से हरमू सहजानंद चौक तक बनेगा फ्लाईओवर। सूचना भवन चौराहा के पास से फ्लाईओवर चढ़ेगा, जो रातू रोड चौक, शनि मंदिर, गाड़ीखाना चौक, किशोरगंज चौक, भारत माता चौक होते हुए सहजानंद चौक पर जाकर उतरेगा। सहजानंद चौक के पास एक रैंप बनाया जाएगा, ताकि कडरू मार्ग से आने वाले वाहन फ्लाईओवर पर चढ़ सकें।
दूसरा रैंप गौशाला चौक के निकट बनाया जाएगा, ताकि रातू रोड और पहाड़ी मंदिर से आने वाले वाहन फ्लाईओवर में चढ़ सकें।
रातू रोड चौक चूंकि हरमू रोड फ्लाईओवर और रातू रोड एलिवेटेड सड़क का जक्शन होगा, इसलिए रातू रोड चौक में हरमू फ्लाईओवर (Harmu Flyover) रातू रोड एलिवेटेड सड़क से 14 मीटर ऊंचा होगा।