Member of Aman Srivastav Gang: आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS)ने कुख्यात अमन श्रीवास्तव गिरोह के नीरज कुमार को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
इसके पास से 60 हजार नगद, एक कार, तीन मोबाइल फोन और मेसर्स झारखंड एजेंसी कंपनी (M/s Jharkhand Agency Company) से संबंधित कागजात बरामद किया गया है।
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ATS को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह (Gangster Aman Srivastava Gang) का अपराधकर्मी नीरज कुमार रांची आया हुआ है।
इस सूचना पर ATS टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से छापामारी के दौरान जगन्नाथपुर थाना के Pundag OP क्षेत्र के लाजपत नगर से अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान यह बात प्रकाश में आयी है कि वह अमन श्रीवास्तव गिरोह के रंगदारी के पैसे के प्रबंधन का कार्य करता था। गिरफ्तारी के समय उसके पास से गिरोह के वसूले गये रंगदारी के 60 हजार रुपये बरामद हुए हैं।