रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के नामकुम (Namkum) में धार्मिक सौहार्द (Religious Harmony) बिगाड़ने की कोशिश की गई। असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) ने राजाउलातू में उनीडिह के प्रसिद्ध शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ किया।
हालांकि समय रहते ट्रस्ट के सदस्यों ने FIR दर्ज करा दी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए ट्रस्ट (Trust) के सदस्यों ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि मुख्य मंदिर के स्टोर रुम, बैठक रुम और दो दान पेटी का ताला तोड़ दिया।
उसके बाद बदमाशों ने पैसे एवं पीतल कांसा के बर्तन चोरी कर ली। इसके बाद भगवान शिव के त्रिशूल, पंचमुखी हनुमान मंदिर (Panchmukhi Hanuman Temple) के चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
ट्रस्ट के सदस्यों ने मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इसके विरोध में नामकुम (Namkum) बंद कर दिया जायेगा।
उपद्रवियों पर जल्द कार्रवाई करे प्रशासन- विधायक राजेश कच्छप
वहीं खिजरी MLA राजेश कच्छप ने घटना निंदा करते हुए कहा कि मरासिल्ली बाबा (Marasilli Baba) में सभी की आस्था जुड़ी है। हमने प्रशासन से कहा है कि उपद्रवियों को जल्द चिन्हित कर कार्रवाई करे।
पूर्व MLA रामकुमार पाहन ने कहा कि धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करे।