रांची के बड़ागाईं में ‘अपना मिल्क’ का हुआ उद्घाटन

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची नगर निगम वार्ड नंबर पांच की पार्षद गायत्री देवी ने बड़ागाईं स्थित अपना मिल्क नामक दुग्ध व्यवसायिक कंपनी का उद्घाटन किया।

जहां अभिभाषण के दौरान उन्होंने कहा की दुग्ध उत्पादन में झारखंड राज्य देश भर में 16वें पायदान पर है। जल्द ही झारखंड देश का सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन वाला राज्य बनेगा।

लेकिन झारखंड में दुग्ध उत्पादन और इसके व्यवसाय में जागरूकता की अब भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर ऐसे स्टार्टअप हो रहे हैं, जो दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दे रही है।

ऐसे व्यवसाय इकोनामी दर को भी ऊंचा उठाएगी, साथ ही यह व्यवसाय आत्मनिर्भर और स्वरोजगार का भी उदाहरण बनेगा।

वार्ड पार्षद ने अपना मिल्क नामक दुग्ध व्यवसायिक कंपनी के संचालक को बधाई देते हुए कहा कि यह कंपनी भविष्य में एक बेहतर दुग्ध उत्पादक बनेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोगों के बीच शुद्धता के मानकों का ख्याल रखते हुए लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगा। अपना मिल्क कंपनी के संचालक एम हसन ने वार्ड पार्षद को शुरुआत के दौरान पैकेज्ड दूध भी उपहार स्वरूप दी।

संचालक ने कहा कि हमारी कंपनी का टैगलाइन ही है ‘करें अपनों का फिक्र’ इससे जाहिर है की शुद्धता के पैमाने का ख्याल रखते हुए लोगों के बीच शुद्ध दूध उपलब्ध कराया जाएगा। जो लोगों के स्वास्थ्य लाभ में बेहतर साबित होगा।

लोगों तक आसानी से दूध पहुंच पाएगी और लोगों को डोर स्टेप पर इसकी डिलीवरी भी मिल पाएगी। शुरुआत रांची शहर से की जा रही है। भविष्य में इसका कार्यक्षेत्र राज्य और देश भी होगी।

Share This Article