Ranchi AISSEE2024 : देश के 33 सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और क्लास 9 में नामांकन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE2024) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी को होगी
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित है। इसमें आवेदन शुल्क सामान्य, रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों, ओबीसी (NCL) के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए है। वहीं, SC, ST से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित है।
इसके साथ ही 19 नए सैनिक स्कूलों में भी AISSEE 2024 से नामांकन लिया जाएगा। इसे रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की ओर से मंजूरी दी गई है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी को होगी। यह OMR शीट पर होगी। इसमें MCQ pattern पर सवाल पूछे जाएंगे।