Ranchi Applying for Khatian: शुक्रवार को रांची के समाहरणालय (Ranchi Collectorate) स्थित Record Room खुलने के साथ खतियान के लिए अप्लाई करने वालों की भीड़ लग गई।
कुछ लोगों का ही आवेदन लिया जा सका। बताया गया है कि अब 29 अप्रैल से आवेदकों को खतियान दिया जाएगा।
3 अप्रैल को ग्रिल काट कर घुस गए थे चोर
बता दें कि रिकॉर्ड रूम में तीन अप्रैल की देर रात खिड़की का ग्रिल काट कर चोर घुसे थे। इसके बाद इसकी जांच चल रही थी।
इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने Record Room के रिकार्ड खंगालने के साथ वहां के कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की। फिर भी चोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका। जांच के दौरान रिकॉर्ड रूम बंद था।, इसे 26 अप्रैल को खोला गया।