रांची: रांची के अरगोड़ा चौक के पास ट्रैफिक पोस्ट में तैनात जवान को पिकअप वैन ने धक्का मार दिया। जिससे जवान की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रविवार को पिकअप वैन ने ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवान धीरेंद्र कुमार राय को धक्का मार दिया।
बताया जा रहा है कि धक्का लगने के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोगों के सहयोग से जवान धीरेंद्र कुमार राय को अस्पताल लेकर जाने लगे जहां रास्ते में में उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धक्का मारने वाला पिकअप वैन ड्राइवर राजू कुमार गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी जब्त कर लिया है। चालक रामगढ़ जिले के गोला के सरला गांव का रहने वाला है।
दूसरी ओर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे ने कहा है कि लचर व्यवस्था का खामियाजा पुलिस के जवान जान देकर चुका रहे है।
भगवान इनकी आत्मा को शांति दे झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन इनके परिवार के साथ खड़ा है।