रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुएं से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव (Dead Body) बरामद किया है। युवक की शिनाख्त मोहम्मद तौसीफ अंसारी (Mohammad Tauseef Ansari) उर्फ बाबू के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कुएं से युवक का शव निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (Rims) भेज दिया।
बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था। गुरुवार रात कुएं में कूद गया था। थाना प्रभारी बृज कुमार (Brij Kumar) ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।