रांची: अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) पुलिस ने मोबाइल छिनतई मामले में एक नाबालिग सहित 2 लोगों को पकड़ा है।
इनके पास से 8 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया गया है।
मामले में एक नाबालिग को भी विरुद्ध किया
थाना प्रभारी संजय कुमार ने रविवार को बताया कि सहजानंद चौक, कार्तिक उरांव चौक और पटेल चौक (Patel Chowk) से 3 मोबाइल स्नैचिंग होने की सूचना मिली थी।
सूचना के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुनदाग ओपी क्षेत्र से सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया।
इसके निशानदेही पर तीनों घटनाओं में छिनतई किया गया।
मोबाइल के साथ कुल 5 मोबाइल तथा घटना में उपयोग किया गया बाइक बरामद किया गया। मामले में एक नाबालिग को भी विरुद्ध किया गया है।