रांची अरगोड़ा के दवा कारोबारी राकेश रंजन की पत्नी निकली ‘हत्यारन’, प्रीति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: अरगोड़ा (Argoda) थाना क्षेत्र के मंगलम अपार्टमेंट में रहने वाले दवा कारोबारी राकेश रंजन मौत मामले (Rakesh Ranjan Death Case) में पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है।

राकेश रंजन की पत्नी (Rakesh Ranjan’s wife) ने डेढ़ करोड़ रुपये को लेकर साजिश रच दवा कारोबारी की हत्या (Murder) कर दी थी। अरगोड़ा पुलिस ने महिला प्रीति रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में गिरफ्तार महिला प्रीति रंजन के खिलाफ कई साक्ष्य भी मिले हैं।

पत्नी प्रीति रंजन के खिलाफ मिले कई सबूत

पुलिस के अनुसार मृतक राकेश रंजन ने डेढ़ करोड़ रुपये का बीमा कराया था। इसकी नॉमिनी प्रीति रंजन थी। जबकि घटना के दिन CCTV कैमरे का बिजली कट कर दिया गया था।

घटना के दौरान प्रीति राकेश रंजन के साथ घर पर ही थी। उस वक्त तक CCTV कैमरा चल रहा था। इसके अलावा भी पुलिस को कई सबूत प्रीति के खिलाफ मिले है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में आरोपित प्रीति रंजन को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि 20 मार्च 2022 को राकेश रंजन के पुत्र रौनित रंजन ने मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि रौनित के पिता राकेश रंजन ने फोन कर बताया था कि हमको ये लोग मारे देगा।

मुझे बचा लो और पटना ले चलो। रौनित ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप प्रीति पर लगाया था। मृतक राकेश रंजन का अरगोड़ा चौक स्थित Medicine Point दवा का दुकान था।

Share This Article