RANCHI : हथियार सप्लायर प्रभाकर को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए भेजा न्यायिक हिरासत में

प्रभाकर पांडेय पर नक्सली संगठन और आपराधिक गिरोहों को हथियार और गोली आपूर्ति का आरोप है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : ATS के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में शुक्रवार को हथियार आपूर्तिकर्ता लालू (Lalu) उर्फ प्रभाकर पांडेय को पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) भेज दिया।

प्रभाकर पांडेय पर नक्सली संगठन और आपराधिक गिरोहों को हथियार और गोली आपूर्ति का आरोप है। झारखंड ATS ने छापेमारी कर बिहार के नवादा जिले से लालू पांडे उर्फ प्रभाकर पांडेय को गुरुवार को गिरफ्तार किया था।

ATS ने लालू  का मेडिकल जांच कराया और कोर्ट में पेश किया

इससे पूर्व ATS ने लालू उर्फ प्रभाकर का मेडिकल जांच (Medical Examination) कराया और कोर्ट में पेश किया। आराेपित पक्ष से अधिवक्ता बीरेंद्र प्रताप अदालत में मौजूद रहे।

Share This Article