रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में फर्जी प्रमाण पत्र (Fake Certificate) के आधार पर 24 साल नौकरी करने वाले ASI Imran Khan को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई रांची रेलमंडल प्रशासन ने जांच के बाद की है।
आरोप की पुष्टि होने पर सेवा समाप्त करने का दिया आदेश
जानकारी के अनुसार वर्ष 1998-99 में इमरान खान RPF में मैट्रिक के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर रेलवे में नौकरी ले ली थी और वर्तमान में वह गोविंदपुर-बानो OP में तैनात था।
इतने वर्ष बाद उसके प्रमाण पत्र जाली होने की शिकायत रेलवे प्रशासन (Railway Administration) को मिली थी। इस पर जांच का आदेश दिया गया। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर उसकी सेवा समाप्त करने का आदेश दिया गया।