रांची में आसिफ इकबाल की अदालत ने दुष्कर्म के दोषी को सुनाई 25 साल कैद की सजा

तिग्गा बेड़ो के मुर्ती गांव का रहने वाला है, साथ ही उस पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: POCSO मामले (POCSO cases) के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल की अदालत ने मंगलवार को को नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी एल्बिस तिग्गा (Albis Tigga) को 25 साल कैद की सजा सुनाई है।

तिग्गा बेड़ो के मुर्ती गांव का रहने वाला है। साथ ही उस पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि नहीं देने पर उसे छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

कोर्ट ने आरोपित को 14 अगस्त को दोषी करार दिया था। आरोपित पर नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने का आरोप है। घटना को लेकर 28 दिसंबर 2019 को बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी के दूसरे दिन 29 दिसंबर 2019 को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया था। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पांच गवाहों को प्रस्तुत किया गया था।

Share This Article