झामुमो विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच कर रहे ASP का हो गया तबादला

Central Desk
2 Min Read

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JAP) विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच कर रहे हटिया एएसपी का तबादला हो गया है।

विधायक के खरीद-फरोख्त करने का आरोप मामले की जांच की जिम्मेवारी हटिया एएसपी विनित कुमार को सौंपी गई थी। लेकिन दो दिन बाद ही उनका तबादला कर दिया गया। अब जांच की जिम्मेदारी किसको मिलेगी यह अभी तय नहीं हुआ है।

झारखंड सरकार ने बीते बुधवार की रात हटिया के एएसपी विनीत कुमार का तबादला कर दिया है। विनीत को संचार एवं तकनीकी सेवाएं का एसपी बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि झामुमो के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल व अशोक अग्रवाल पर विधायक के खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

मामले में रांची पुलिस रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल से पूछताछ करने की तैयारी कर ही रही थी कि हटिया एएसपी विनीत कुमार का तबादला कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

रामदास सोरेन ने आरोप लगाया है कि झामुमो से निष्कासित पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनसे लगातार फोन पर संपर्क कर रहे थे। उनके घर पर भी आए थे और पार्टी छोड़ने का प्रलोभन भी दिया था।

रामदास का आरोप है कि रवि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि झामुमो के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और आप अगर पार्टी छोड़ देते हैं तो नई सरकार में मंत्री पद मिलेगा।

उनको इसके लिए आर्थिक प्रलोभन भी दिया गया। किस संबंध में विधायक ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Share This Article