रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान गुरुवार को चर्चा के बीच झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम अपनी ही सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर भड़क गये और उन्हें फटकार लगा दी।
उन्होंने कहा कि जो अधिकारी लिख देते हैं, आप वही चुपचाप पढ़ लेते हैं।
सदन में तारांकित प्रश्न के उत्तर से विधायक लोबिन हेंब्रम असंतुष्ट थे।
उन्होंने सरकार से पूछा था कि साहिबगंज के मंडरों प्रखंड स्थित गोसाय चक में निर्मित सिंचाई डैम 10 वर्ष पहले टूट चुका है।
क्या सरकार इसे बनाने पर विचार कर रही है या नहीं।
मंत्री ने कहा कि जिस सिंचाई डैम की बात यहां की जा रही है, उसे संबंधित विभाग ने नहीं बनाया था।
इसी को लेकर लोबिन हेंब्रम नाराज हो गये।
हेंब्रम ने कहा कि डैम टूट जाने के कारण इलाके में 22 मौजा के किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों के लिए डैम का निर्माण बहुत जरूरी है। इस पर मंत्री ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में उसका निर्माण करा लिया जायेगा।