Ranchi Assembly Station Area Theft : रांची के विधानसभा थाना (Assembly Station) क्षेत्र के होटवासी निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा के घर पर ताला तोड़कर चोरों ने 5 लाख रुपए के जेवरात (Jewellery) चोरी कर लिए।
मामले में प्रमोद कुमार मिश्रा ने विधानसभा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह होटवासी स्थित अपने नए मकान में 17 अप्रैल को ताला बंदकर पूरे परिवार के साथ कडरू New AG Cooperative Colony स्थित अपने दूसरे घर पर गया हुआ था।
20 अप्रैल को जब वो वापस लौटे तो देखा कि उनके मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
अलमीरा में रखे तीन पीस सोने के हार, दो पीस सोने के कंगन, छह पीस सोने की अंगूठी, तीन पीस सोने की बाली, आठ पीस चांदी की बाली, दस पीस बिछिया समेत अन्य चीजें गायाब थी। इसके बाद प्रमोद कुमार विधानसभा थाना पहुंचे और चोरी होने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।