Ranchi ATS: ATS के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा (PK Sharma) की अदालत में पुलिस पर फायरिंग करने वाले गिरोह अमन साव के Shooter बॉबी साव उर्फ सिद्धार्थ साव, उसके भाई राजन कुमार और रवि मुंडा के खिलाफ मंगलवार को पुलिस पेपर सौंपा गया।
तीनों आरोपित बिरसा मुंडा केंद्रीय होटवार (Birsa Munda Central Hotwar) में बंद है।
पुलिस पेपर सौंपने के बाद अदालत ने आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। इससे पूर्व ATS ने मामले में जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पतरातू में 17 जुलाई 2023 की रात अमन साव गिरोह के नेतृत्व करने वाले चंदन साव और उसके सदस्यों को पकड़ने के लिए ATS टीम पर बॉबी साव और रवि मुंडा ने गोली चला दी थी।
बाद में ATS ने आरोपियों के पास से अवैध देशी हथियार और जिंदा 7.65 बोर के कारतूस बरामद किया था। इस हमले में ATS DSP नीरज कुमार और सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू घायल हो गये थे।