रांची: मंगलवार को तीन अपराधियों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला (Knife Attack) कर दिया और फिर उसकी बाइक लूट (Bike Loot) ली। मोबाइल को भी छीन लिया।
घटना रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के भार चमघटी पुल के पास हुई। घायल सिल्ली के साजन पोद्दार (Sajan Poddar) का इलाज अनगड़ा CHC में चल रहा है।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।