रांची में घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास, बाहर रखा सारा सामान लेकर चोर हुए फरार

News Update
1 Min Read

Attempt to Steal by breaking the lock of a house in Ranchi : राजधानी रांची के सिमलिया राइस मिल के पास एक घर में चोरों ने गुरुवार की रात चोरी (Roberry) का प्रयास किया।

लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद घर के बाहर लगा ताला नहीं टूटा। जिसके बाद चोरों ने घर के बाहर रखे समान जेक, गाड़ी का टरबो, एक पंप, सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। चोरों की यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

बाउंड्री फांद कर अंदर आते व ताले को तोड़ते नजर आये चोर 

घर के मालिक शाहिद अंसारी (Shahid Ansari) ने बताया कि 13 नवंबर को शाहिद सपरिवार अपने ससुराल गया था। जब 15 नवंबर को घर वापस आया तो घर के दरवाजे में लगे ताले को क्षतिग्रस्त व आंगन में रखे सामान को गायब पाया।

जिसके बाद CCTV फुटेज खंगालने पर तीन नकाबपोश चोर (Masked Thief) बाउंड्री फांद कर अंदर आते व ताले को तोड़ते नजर आये।

मामले को लेकर शाहिद ने रातु थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article