न्यूज़ अरोमा खूंटी/रांची: जिले के खूंटी प्रखंड अंतर्गत रेवा पंचायत के एक गांव में चार साल की बच्ची के दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले सुनील टूटी गत शुक्रवार को अपने पड़ोस में रहने वाली मासूम चार साल की बच्ची को बिस्कुट देने का लालच देकर अपने साथ खंडहरनुमा मकान में ले गया।
वहां वह बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।
इसी बीच बच्ची की दादी ने उसे देख लिया और घर वालों को इसकी जानकारी दी।
घर वाले जब वहां पहुंचे, तो आरोपित युवक बच्ची को छोड़कर वहां से फरार हो गया।
घटना की जानकारी होने पर गांव की ग्रामसभा ने फरमान जारी कर दिया कि आरोपित पीड़िता के घर वालों को दो लाख रुपये दे और मामले को यहीं पर दबा दिया जाए।
इस बात की जानकारी होने पर खूंटी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और आरोपित सुनील टूटी को गिरफ्तार कर थाने ले आये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामसभा द्वारा मामले को दबाने की जानकारी मिली है। जो लोग मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थेए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।