यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची रेल डिवीजन ने बदले दो ट्रेनों के नंबर, 9 फरवरी से होगी प्रभावी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची रेल डिवीजन से हर दिन लगभग पांच दर्जन ट्रेनों का परिचालन होता है।

कोरोना महामारी के आने के बाद से कई ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए थे और उन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था।

अब अधिकतर ट्रेनों को सामान्य ट्रेनों की तरह ही चलाने का आदेश दे दिया गया है।

इस बीच रांची डिवीजन से चलने वाली दो ट्रेनों का नंबर बदल दिया गया है।

राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 18605 से बदलकर 18105 कर दिया गया है, जो 08 फरवरी से प्रभावी होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 18606 से बदलकर 18106 कर दिया गया है। यह 09 फरवरी से प्रभावी होगा।

रेलवे ने ट्रेनों को चुनना कर दिया है शुरू

आपको बता दें कि लोगों ने होली के लिए अभी से ट्रेनों में रिजर्वेशन करना शुरू कर दिया है। कई ट्रेनों की सीट तो फुल भी हो गई हैं।

ऐसे में ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने के बाद वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

रेलवे ने ऐसी ट्रेनों को चिन्हित करना शुरु कर दिया है, जिसमें लंबी वेटिंग लिस्ट होती है. ताकि होली से पहले इन ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जा सके। यही नहीं होली के दौरान रेलवे होली स्पेशल ट्रेन (Holi special Train)भी चलाने का निर्णय कर चुका है।

मॉनिटरिंग सेल का हुआ गठन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एक मॉनिटरिंग सेल का भी गठन किया गया है, जिसमें कमर्शियल और ऑपरेशनल सेक्शन के अधिकारी शामिल हैं।

यह सेल ट्रेनों की तारीखवार रिपोर्ट तैयार करेगी। ये सेल अतिरिक्त डिब्बों के गठन को भी हरी झंडी देगा ताकि उन ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट को छोटा किया जा सके।

Share This Article