रांची: राजधानी रांची में ऑटो भाड़ा में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण यात्री परेशान थे, इसे देखते हुए यात्रियाें ने झारखंड यात्री संघ के माध्यम से आवाज उठाया था।
झारखंड यात्री संघ ने परिवहन सचिव व परिवहन आयुक्त से ऑटो भाड़ा निर्धारण की बात कही थी।
इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑथरिटी (आरटीए) सचिव निरंजन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय में गुरुवार को तीन घंटे के मैराथॉन बैठक में भाड़ा का निर्धारण हुआ।
जिसमें विभिन्न रूट में दो से दस रुपये तक भाड़ा कम करने पर सहमति बनी। दो दिन बाद भाड़ा लागू कर दिया जायेगा।
बैठक में ऑटो चालकों को ड्रेस पहनने, फर्स्ट एड बॉक्स व भाड़ा तालिका अनिवार्य से रूप से रखने पर सहमति बनी।
बैठक में एमवीआइ मुकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव, झारखंड यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल, निर्मल कुमार,अशोक मुरारका, ज्ञानदेव झा, सत्येंद्र मल्लिक, डॉ एके लालअजीत कुमार दत्ता, ऑटो चालक संघ के दिनेश सोनी, अर्जून यादव, नागेंद्र पांडेय, शमीम अख्तर, रामकुमार सिंह, रामाशंकर सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
आरटीए सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि आरटीए द्वारा कंप्यूटराइज भाड़ा तालिका हर रूट के चालकों को दिया जायेगा।
ऑटाें में भाड़ा तालिका लगाना अनिवार्य होगा, ताकि किसी यात्री व ऑटो चालकों में किसी प्रकार का विवाद न हो।
सभी रूट का भाड़ा तय करने के बाद मिडिया के माध्यम से जानकारी दे दी जायेगी। निरंजन कुमार ने उदाहरण के तौर पर कुछ रूट का भाड़ा तय किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं
उन्होंने कहा कि यह भाड़ा ऑटो के परमिट में जो सिटिंग कैपसिटी बनाया गया है, उसी के अनुरूप सवारी बैठायेगे। छोटा ऑटो में थ्री प्लस वन, बड़े में सिक्स प्लस वन व सेवन प्लस वन।
ये होगा नया भाड़ा
तय किया गया नया भाड़ा दस माइल से कांटटोली 40, सतरंजी से कांटाटोली 35, हटिया से कांटाटोली 30, सिंह मोड़से कांटाटोली 30, दस माइल से बहूबाजार 30, सतरंजी से बहूबाजार 30, तुपुदाना से बहूबाजार 30
हटिया से बहूबाजार 25, सिंह मोड़ से बहूबाजार 25, दस माइल से सुजाता 30, तुपुदाना से सुजाता 22, हटिया से सुजाता 20, सिंह मोड़ से सुजाता 20, हवाइनगर से सुजाता 20, दस माइल से डोरंडा 20, सतरंजी से डोरंडा 20, हटिया से डोरंडा 15, हवाईनगर से डोरंडा 15, दस माइल से बिरसा चौक 20, सतरंजी से बिरसा चौक 20, तुपुदाना से बिरसा चौक 15, बिरसा चाैक से डीपीसएस अलकापुरी 10, बिरसा चाैक से डीपीसएस अरगोड़ा 15, बिरसा चाैक से सहजानंद चौक हरमू 20, बिरसा चाैक से किशोरगंज, रातू रोड 22, रातू रोड से किशोरगंज, हरमू मुक्तिधाम 10, रातू रोड से सहजानंद चौक,हरमू 15, रातू रोड से अरगोड़ा,डिबडीह 20, रातू रोड से डीपीएस अलकापुरी 22 और रातू रोड से हटिया स्टेशन, बिरसा चौक 30 इसप्रकार है।