छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ाने का बाबूलाल ने लगाया आरोप, बोले…

भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम के पक्ष में वोट अपील करते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार के गर्त में डुबा दिया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : आजकल झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) छत्तीसगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रविवार को मरांडी ने छत्तीसगढ़ के केशकाल विधानसभा के बहिगांव और मुरवेल में जनसभा को संबोधित किया।

भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम (Neelkanth Tekam) के पक्ष में वोट अपील करते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार के गर्त में डुबा दिया है।

राज्य को बनाया घोटाला राज्य

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने राज्य को घोटाले का राज्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि बघेल सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) की तिजोरी भरने के लिए दिन-रात भ्रष्टाचार कर रहे हैं. अब तो महादेव ऐप घोटाले में यह साफ हो गया कि घोटाले के तार दुबई से भी जुड़े हैं।

Share This Article