रांची : झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा (Babulal Marandi’s Sankalp Yatra) में लगने वाला पैसा खो तस्करी (Lost Money Smuggling) में शामिल लोगों के होने का आरोप लगाया था।
झामुमो प्रवक्ता के बयान के बाद भाजपा झामुमो पर हमलावर हो गयी है। झामुमो प्रवक्ता के बयान के पलटवार में बुधवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने प्रेस बयान जारी कर झामुमो पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सवालों का जवाब देते नहीं और दूसरा मनगढ़ंत आरोप लगाने में लग जाते।कुणाल षाड़ंगी ने ऐसे बेबुनियाद और मनगढ़ंत बयान को JMM की बौखलाहट बताते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की राज्यव्यापी संकल्प यात्रा को मिल रहे आपार जनसमर्थन से झामुमो घबराई हुई है।
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पूरे राज्य में लूट, भ्रष्टाचार, कानून और स्वास्थ्य की ध्वस्त व्यवस्था से पूरा राज्य शर्मशार हो रहा है। तो वहीं, विपक्ष के नेता मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
SIT गठित कर कराने की नसीहत दी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बचाव में गलत बयानबाजी करने वाले झामुमो प्रवक्ता को यह बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री ने अगर कोई गलती नहीं है तो उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के सवालों से भागने की जरूरत क्यों पड़ रही है।
उन्होंने झामुमो प्रवक्ता को आरोप लगाने बजाय आरोपों की जांच SIT गठित कर कराने की नसीहत दी। कुणाल ने कहा कि आज केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठाने वालों झामुमो प्रवक्ता को यह जवाब देना चाहिए कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के शरण में क्यों गए थे।
अगर ED के मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पर भरोसा है तो दूसरे मामले में जब शिक्षक नियुक्ति की गलत प्रक्रिया को हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट रिजेक्ट करता है तो न्यायालय के फैसले पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जाता है।