रांची : मंगलवार को जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) के दो आरोपियों इम्तियाज और सद्दाम (Imtiaz and Saddam) की जमानत याचिका पर ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में आशिक सुनवाई हुई। 19 अक्टूबर को विस्तृत सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।
अप्रैल में ED ने किया था अरेस्ट
बता दें कि दोनों ने अधिवक्ता स्नेह सिंह के माध्यम से ED कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई थी। अप्रैल में ED ने दोनों को गिरफ्तार किया था।
सेना की जमीन से जुड़े घोटाले और चेशायर होम रोड की भूमि के फर्जी दस्तावेज के सहारे खरीद-बिक्री के मामले (Buying and Selling Matters) में दोनों आरोपी हैं।