MDM घोटाले में आरोपी संजय तिवारी की बेल याचिका खारिज, CBI कोर्ट ने…

रांची CBI कोर्ट ने मंगलवार को उसकी जमानत याचिका पर फैसला सुना दिया है। अदालत ने संजय तिवारी की याचिका को खारिज करते हुए उसे बेल देने से इनकार कर दिया है

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi MDM Scam : Mid Day Meal योजना में 100 करोड़ रुपये घोटाला करने के आरोपित संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) को रांची CBI कोर्ट से राहत नहीं मिली है।

रांची CBI कोर्ट ने मंगलवार को उसकी जमानत याचिका पर फैसला सुना दिया है। अदालत ने संजय तिवारी की याचिका को खारिज करते हुए उसे बेल देने से इनकार कर दिया है।

मिड-डे-मील के करीब 100 करोड़ रुपये SBIधुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये गये थे। इसे लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बाद में मामले की जांच CBI ने अपने हाथ ले ली।

Share This Article