रांची : रांची PMLA के स्पेशल कोर्ट ने चिटफंड कंपनी DJN ग्रुप के संचालक इवातुरी संतोष (Iwaturi Santosh) को जमानत देने से इनकार कर दिया है।
इवातुरी पर ऑनलाइन बिजनेस (Online business) के नाम पर भोले-भाले गरीब निवेशकों से करोड़ों रुपए ठगने का आरोप है।
निवेशकों से की करोड़ों की ठगी
बता दें कि इवातुरी अधिक ब्याज का लालच देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी करता था। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।
जिसके बाद निवेशकों ने लालपुर थाना में मामला दर्ज करवाया था, जिसे ED ने टेकओवर किया और अपनी जांच शुरू की।