रांची: रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग के आरोपी उषा मार्टिन के MD राजीव झंवर (Rajeev Jhanwar, MD of Usha Martin) की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी। इस मामले में ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी।
क्या है मामला?
ED ने उषा मार्टिन के खिलाफ 190 करोड़ रुपये से जुड़े आयरन ओर के केस में चार्जशीट दायर कर दी है।
इस मामले में दो अक्टूबर 2021 को ED ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी मामले में उषा मार्टिन के जीएम प्रमोद कुमार फतेपुरिया (GM Pramod Kumar Fatepuriya) समेत अन्य लोग आरोपी हैं।