रांची: नगर के मोरहाबादी मैदान में राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर आज आयोजित होने वाले समारोह को लेकर बुधवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
नगर में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक सभी बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। पंडरा तथा पिस्का मोड़ से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा।
छोटे वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। ऑटो रिक्शा तथा छोटे मालवाहक का प्रवेश भी कुछ समय के लिए रोका जाएगा।
समारोह को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नए निर्देश जारी किए हैं। शहर के विभिन्न मार्ग का भी रूट डायवर्ट किया गया है। बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे।
रातू रोड, न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे। वहीं, करम टोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
सिर्फ वीआइपी और मीडिया वाहनों को ही कार्यक्रम स्थल की ओर जाने की छूट होगी। बोड़ेया रोड से आने वाले छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे।
वाहन बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ भी जा सकेंगे। जेल चौक की ओर से आने वाले छोटे वाहन करम टोली चौक होते हुए बरियातू के रास्ते बूटी मोड़ तक जा सकेंगे।
मान्य पैलेस की ओर से स्टेट गेस्ट हाउस की तरफ आने-जाने के लिए सामान्य परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। कांके रोड, रातू रोड व रेडियम रोड की तरफ से बोड़ेया रोड व एदलहातू के रास्ते जाने वाले लोग जेल चौक, करमटोली चौक, ट्राईबल रिसर्च इंस्टीट्यूट मोड़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।
हॉटलिप्स से एटीआई मोड की ओर तथा एटीआई मोड़ से सिद्धू कान्हू मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। जवानकार्यक्रम स्थल के इर्द-गिर्द 18 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।
समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगाें को इस ड्रॉप गेट से ही प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक डॉप गेट पर एक अधिकारी के साथ चार जवानों की तैनाती की गई है।
बिना पास के किसी भी वाहनों को ड्रॉप गेट से प्रवेश नहीं मिलेगा। समारोह में शामिल होने वालों के लिए मोरहाबादी के आसपास चार पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री का कारकेड एवं वीवीआइपी वाहनों का पार्किंग स्थल मुख्य मंच के पीछे निर्धारित किया गया है। नीलांबर पीतांबर पार्क के पास बने पार्किंग स्थल पर वीआईपी एवं पदाधिकारियों की गाड़ियों की पार्किंग होगी।
मीडियाकर्मियों के लिए हॉकी स्टेडियम के उत्तर बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। विभिन्न जिलों से आने वाले लाभुकों के लिए आर्मी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।