भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर रोका आवागमन

आज, 27 मार्च 2025 को सुबह से ही अनगड़ा के मुख्य बाजारों-गोंदलीपोखर, अनगड़ा, गेतलसूद, और मिलन चौक-में BJP और AJSU के कार्यकर्ताओं ने सड़कों को जाम कर दिया

News Update
2 Min Read
#image_title

Ranchi Band: बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या (Anil Tiger Murder) के विरोध में BJP और अन्य दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद का असर अनगड़ा क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है।

आज, 27 मार्च 2025 को सुबह से ही अनगड़ा के मुख्य बाजारों-गोंदलीपोखर, अनगड़ा, गेतलसूद, और मिलन चौक-में BJP और AJSU के कार्यकर्ताओं ने सड़कों को जाम (Road Jam) कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर और बांस लगाकर आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया है। यह बंद अनिल टाइगर की 26 मार्च को कांके चौक पर हुई हत्या के विरोध में बुलाया गया है, जिसने पूरे झारखंड में आक्रोश फैला दिया है।

स्थानीय नेताओं ने संभाली कमान

गेतलसूद में बीजेपी नेता जैलेन्द्र कुमार, गोंदलीपोखर में बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुनील महतो और आजसू प्रखंड अध्यक्ष जगन्नाथ महतो, तथा टाटीसीलवे चौक में राजन साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, और वे इस बंद के जरिए हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। सड़कों पर जाम के कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अनगड़ा में बंद का असर बाजारों और दैनिक जीवन पर भी पड़ा है। दुकानें बंद हैं, और सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। यह बंद रांची के साथ-साथ झारखंड के अन्य हिस्सों में भी प्रभावी रहा है, जिसमें बीजेपी के साथ आजसू और अन्य संगठनों का समर्थन शामिल है।

Share This Article