रांची: नयी नियोजन नीति के विरोध शनिवार को Jharkhand पाहन महासंघ ने रांची बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था (Security System) के लिए उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी और SSP ने शुक्रवार को संयुक्तादेश जारी किया है।
विधि-व्यवस्था एवं लोक परिशांति बनाये रखने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी (Police Officer) एवं बलों की प्रतिनियुक्ति राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।
गश्ती दण्डाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल (Police Force) को धरना-प्रदर्शन के दौरान निरंतर आपस में समन्वय रखते हुए एवं अपने-अपने क्षेत्रों पर चौकस रहते हुए सघन रूप से गतिशील रहने का निदेश दिया गया है।
अफवाहों के कारण अनावश्यक भय, तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए प्रत्येक प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी (Police Officer) को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया है, जिससे अफवाहों (Rumors) का निराकरण त्वरित हो, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस पदाधिकारी की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया
शांति एवं विधि व्यवस्था (Order of Law) बनाये रखने हेतु स्टेटिक दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
मोराबादी मैदान ओपी, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, सहित अन्य सभी संवेदनशील क्षेत्रों (Sensitive Areas) के संबंधित सभी थाना प्रभारियों को धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर आसूचना संकलन करने एवं अपने-अपने क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन समर्थक द्वारा विधि-व्यवस्था प्रभावित करने वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।
वैसे असामाजिक (Antisocial) तत्व जो धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर तोड़-फोड़ कर शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।
शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला कम्पोजिट कंट्रोल रूम (Composite Control Room), में भी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
समस्या उत्पन्न होने न पायें एवं शांति भंग न हो
प्रतिनियुक्तियां आठ अप्रैल आठ बजे कार्यक्रम के शांतिपूर्ण ढंग के समाप्ति के दो घंटे बाद तक प्रभावी रहेगी।
इसके बाद सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय अपने- अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंच कर कारगर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तथा एहतियाती व्यवस्था (Precautionary Measure) बनाए रखना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने न पायें एवं शांति भंग न हो।
इसके साथ ही सभी थाना मोबाइल से लगातार समन्वय स्थापित करते रहेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए एक-दूसरे को सहयोग किया जा सके।
सभी थाना प्रभारी (Station Incharge) अपने-अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
एम्बुलेंस प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे
सिविल सर्जन, रांची को आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था के लिये एक-एक एम्बुलेंस, चिकित्सक (Doctor), चिकित्सा कर्मी एवं सभी आवश्यक दवा एवं उपकरण के साथ जाकिर हुसैन पार्क के पास एक एम्बुलेंस (Ambulance) प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है।
पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त, रांची नगर निगम से अनुरोध है कि उक्त अवसर पर मोरहाबादी साथ जाकीर हुसैन पार्क एक एम्बुलेंस प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
सूचना देते हुए आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने का निदेश
सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन गश्ती करने तथा प्राप्त सूचना पर अपने वरीय प्रभारी (Senior Incharge) को सूचना देते हुए आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने का निदेश है।
विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं पुलिस अधीक्षक (Police Officer), नगर, रांची रहेंगे तथा आवश्यकतानुसार अपने स्तर से अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करते हुए विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करेंगे।
मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s Residence) एवं सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में द०प्र०सं० के तहत अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, रांची कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त क्षेत्र में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन घेराव आदि आयोजित नहीं किये जा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में सभी अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे।